Wednesday, December 13, 2023

कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) एग्जाम 2023 के टियर-वन

 कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) एग्जाम 2023 के टियर-वन 

कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) एग्जाम 2023 के टियर-वन का संशोधित परिणाम मंगलवार को जारी किया है। इसमें सफल 145 अतिरिक्त अभ्यर्थियों के लिए जल्द टियर-टू की परीक्षा कराई जाएगी। 27 सितंबर को घोषित टियर-वन के परिणाम में लोअर डिविजन क्लर्क (एलडीसी) व जूनिसर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (जेएसए) के लिए सूची-एक में 17495, सूची-दो में 754 और सूची-तीन में 1307 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया था। इसके बाद दो नवंबर को टियर-टू की परीक्षा कराई गई। उत्तरकुंजी और टियर-वन के शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों के अंक अपलोड करने के बाद, आयोग को अंकों में विसंगतियों के संबंध में दृष्टबाधित अभ्यर्थियों से कुछ प्रत्यावेदन प्राप्त हुए थे। जांच करने पर 213 दृष्टबाधित अभ्यर्थियों के अंकों में विसंगति पाई गई। जिनकी परीक्षा दो अगस्त को कराई गई थी। डेटा में आवश्यक सुधार करने के बाद 145 अतिरिक्त उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है।


कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) एग्जाम 2023 के टियर-वन Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UPkaMaster

0 Comments:

Post a Comment