चयनित और योगदान की स्थिति...
शिक्षक चयनित योगदान दिया
प्राथमिक शिक्षक 70545 58,714
माध्यमिक शिक्षक 26089 18,705
उच्च माध्यमिक शिक्षक 23702 19,877
बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित 1,20,336 में 97,296 ने ही किया है योगदान
पटना, । बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित 28 प्रतिशत माध्यमिक शिक्षकों ने योगदान नहीं दिया है। वहीं, उच्च माध्यमिक शिक्षकों में 16 प्रतिशत और प्राथमिक शिक्षकों में 17 प्रतिशत ऐसे हैं, जिन्होंने योगदान नहीं किया है। जिलों से शिक्षा विभाग को मिली रिपोर्ट में ये बातें सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि योगदान करने वालों में सर्वाधिक संख्या उनकी है, जो पूर्व से नियोजित शिक्षक के रूप में कार्य कर रहे हैं। मालूम हो कि आयोग द्वारा एक लाख 20 हजार 336 शिक्षक अभ्यर्थियों का चयन किया गया था। जिलों से मिली रिपोर्ट के अनुसार इनमें से अभी तक 97 हजार 296 शिक्षकों ने योगदान किया है। हालांकि, यह भी बताया जा रहा है कि योगदान करने वालों की संख्या में कुछ और बढ़ोतरी हो सकती है, जिनका योगदान विभिन्न कारणों से अभी रुका हुआ है।
इन कारणों से नहीं किया योगदान आयोग द्वारा चयनित शिक्षकों में 28 हजार 800 वैसे हैं, जो पूर्व से नियोजित शिक्षक रहे हैं। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार योगदान नहीं करने वालों में सबसे अधिक संख्या इन्हीं नियोजित शिक्षकों की है। इसका सबसे पहला कारण यह है कि आयोग द्वारा चयनित शिक्षकों को जो जिला आवंटित किया गया है, वह उनके पूर्व से नियुक्ति स्कूल से दूरी पर है। इस कारण वह अपने पूर्व की जगह पर ही बने रहना चाहते हैं।
दूसरा कारण यह भी है कि राज्य सरकार ने घोषणा कर रखी है कि नियोजित शिक्षकों को आयोग द्वारा चयनित शिक्षकों की तर्ज पर सारी सुविधाएं और वेतन दिए जाएंगे। इसके लिए उन्हें राज्य कर्मी का दर्जा भी दिया जाएगा। इन सभी बातों को देखते हुए अधिकांश ने योगदान नहीं किया है।
0 Comments:
Post a Comment