Thursday, February 3, 2022

Super Tet Syllabus 2022 In Hindi: प्राथमिक शिक्षक बनने का टिकट

उत्तर प्रदेश राज्य के बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित होने वाले सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक बनने हेतु यह सुपर टीईटी परीक्षा अंतिम चयन मानक होता है| इस सुपर टीईटी परीक्षा में पास होने के बाद, सहायक अध्यापक बनने हेतु फॉर्म का आवेदन करना होता है तथा 40% अकेडमिक व 60% सुपर टीईटी परीक्षा का अधिभार जोड़ कर मेरिट लिस्ट जारी की जाती है|

इस लेख में हम Super Tet Syllabus की बात करेंगे-

SUPER TET Exam Pattern: UP SUPER TET Exam Pattern के बारे में अगर बात करें तो निम्नलिखित बाते महत्वपूर्ण है-
  • अभ्यर्थी को SUPER TET 2022 की परीक्षा में पास होने के लिए निर्धारित न्यूनतम अंक प्राप्त करने होंगे। सामान्य वर्ग में 45% अर्थात् 150 में से 67 अंक हासिल करने होंगे|
  • साथ ही साथ अभ्यर्थी जो पूर्व में सीटीईटी / यूपीटीईटी पास है, वे इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • सुपर टीईटी परीक्षा की समय अवधि 2.5 घंटे है।
  • परीक्षा में सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाता है तथा गलत उत्तर पर कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है|

विषय (Subject)

निर्धारित प्रश्न

भाषा (Language)- हिंदी (Hindi) या अंग्रेजी (English) या  संस्कृत (Sanskrit)

40

विज्ञान (Science)

10

गणित (Mathematics)

20

पर्यावरण एवं सामाजिक विज्ञान (EVS and Social Science)

10

शिक्षण पद्धति (Pedagogy)

10

बाल मनोवैज्ञानिक (Child Psychology)

10

सामान्य विज्ञान एंव करेंट अफेयर्स (General Knowledge and Current Affairs)

30

तार्किक ज्ञान (Logical)

05

सूचना प्रौद्योगिकी (Information Technology)

05

रीजनिंग (Reasoning)

10

महायोग (Total)

150


SUPER TET 2022 में सफल होने के लिए SUPER TET 2022 Syllabus In Hindi को विस्तार से जानना अति-महत्वपूर्ण है। आप नीचे SUPER TET का सिलेबस देख सकते हैं।

विषय

टॉपिक्स

भाषा

व्याकरण (Grammar) और समझ (Comprehension) -हिंदी या अंग्रेजी या उर्दू

गणित

गणितीय क्रिया, विभेदीकरण, दशमलव (Decimal), सरल / चक्रवृद्धि ब्याज (Simple and Compound Interest), सामान्य ज्यामिति (Geometry), लाभ – हानि (Profit and Loss), फैक्टरिंग, सामान्य बीजगणित, संख्यात्मक क्षमता, मात्रा, अनुपात (Ratio), प्रतिशत (Percentage), आँकड़े आदि

विज्ञान

पदार्थ की स्थिति (Matter), गति बल (Force), ऊर्जा (Energy), दूरी प्रकाश, ध्वनि (Sound), दैनिक जीवन में विज्ञान (Science in daily life), मानव शरीर, जीव, स्वास्थ्य (Health), पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधन

पर्यावरण एवं सामाजिक विज्ञान

पृथ्वी की संरचना (Structure of earth), यातायात और सड़क सुरक्षा, सौर प्रणाली (Solar System), सामान्य भूगोल (General Geography), भारतीय संविधान (Indian Constitution), वर्तमान भारतीय अर्थव्यवस्था (Contemporary Indian Economy) और चुनौतियां

बाल मनोविज्ञान

बाल विकास को प्रभावित करने वाले कारक (Factors affecting child development), बच्चे की सीखने की पहचान, भिन्नता (Differences), सीखने को आसान बनाना (Make Learning easy), सीखने के कौशल की व्यावहारिक उपयोगिता

शिक्षण पद्धति   

शिक्षण और कौशल, सीखने के सिद्धांत (Concepts of learning), विकास और माप के तरीके (Development and how to measure)

तार्किक ज्ञान

प्रतीक और अंकन, महत्वपूर्ण तर्क(Important Logic), घन संख्या श्रृंखला, पहेलियाँ, श्रृंखला (Series), डेटा व्याख्याएं (Data Analysis), दिशा बोध परीक्षण (Directions), द्विआधारी तर्क, वर्गीकरण, ब्लॉक और कैलेंडर (Block and Calendar), कोडिंग / डिकोडिंग (Coding & Decoding)

सामान्य ज्ञान

वर्तमान मामले और घटनाएं राष्ट्रीय (Current Issues and national facts), अंतरराष्ट्रीय घटनाएं कला और संस्कृति

सूचना प्रौद्योगिकी

तकनीकी कंप्यूटर (Computer Technology), इंटरनेट (Internet), शिक्षण में उपयोगी अनुप्रयोग

प्रबंधन और योग्यता

संवैधानिक और मूल, शिक्षा की भूमिका (Role of Education), प्रेरणा (Motivation), दंड (Punishment), पेशेवर आचरण और नीति।


Super Tet Syllabus 2022 In Hindi: प्राथमिक शिक्षक बनने का टिकट Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UPkaMaster

0 Comments:

Post a Comment